Showing posts with label १३ जनवरी २०११. Show all posts
Showing posts with label १३ जनवरी २०११. Show all posts

Saturday, January 15, 2011

छात्रों ने बनाई दुनिया की सबसे तेज गति की सोलर कार

88 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से सोलर कार चलाकर छात्रों ने पुराना रिकार्ड तोड़ते हुए गिनीज र्वल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज किया
मेलबर्न। आस्ट्रेलियाई छात्रों ने सौर ऊर्जा से चलनेवाली दुनिया की सबसे तेज कार बनाने का दावा किया है। 88 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से सोलर कार चलाकर इन छात्रों ने पुराना रिकार्ड तोड़ते हुए गिनीज र्वल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज किया। इस कार का डिजाइन न्यू साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी के छात्रों ने किया है। इस सोलर कार ने यह रिकार्ड नोवरा स्थित नेवी के अल्बाट्रोस हवाई पट्टी पर बनाया। इसने इससे पहले सोलर कार द्वारा बनाए गए 79 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार के रिकार्ड को तोड़ा। सनस्विफ्ट आईवी नामक यह कार 25 किलोग्राम की बैटरी को सेलों से चार्ज करती है, हालांकि रिकार्ड बनाने के प्रयास में इसे हटा दिया गया था। सन स्विफ्ट प्रोजेक्ट के मैनेजर डेनियल फ्रीडमैन के मुताबिक, ‘यह यह रिकार्ड बुधवार सुबह 10.32 बजे गिनीज र्वल्ड बुक ऑफ रिकार्ड के अधिकारियों की मौजूदगी में बनाया गया, इसलिए यह आधिकारिक है। हमें इसके लिए बाकायदा सर्टिफिकेट भी मिला है। फ्रीडमैन के अनुसार कार के प्रदर्शन से इसे बनाने वाली छात्रों की टीम बहुत रोमांचित है और उम्मीद है कि लोगों की सौर ऊर्जा में दिलचस्पी बढ़ेगी। आईवी 1200 वॉट ऊर्जा पैदा करती है। यह ऊर्जा एक टोस्टर को चलाने जितनी है।