Thursday, December 23, 2010

पृथ्वी-2 मिसाइल के दो सफल परीक्षण

भारत ने बुधवार (22.12.2010) को परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम पृथ्वी-2 मिसाइल के दो सफल परीक्षण किए। उड़ीसा तट पर स्थित एकीकृत परीक्षण स्थल पर ये परीक्षण सेना ने एक घंटे के भीतर किए। सुबह 8:15 से 9:15 बजे के मध्य सतह से सतह पर मार करने में सक्षम इन मिसाइलों को मोबाइल लांचर से दागा गया। 350 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम यह मिसाइल 500 से 1000 किलोग्राम भार वाले परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। भारत द्वारा स्वनिर्मित यह मिसाइल सेना में पहले ही शामिल की जा चुकी है और बुधवार को किया गया परीक्षण सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा था। सेना की सामरिक कमान बल के प्रवक्ता के अनुसार परीक्षण पूरी तरह से सफल रहा। मिसाइल दागे जाने और उसके बाद लक्ष्य भेदने की प्रक्रिया का संवेदनशील रडारों के जरिए पूरा विश्लेषण किया गया. मिसाइल के बड़े उत्पादन से पहले ये परिक्षण किये गए, ताकि इसमें कोई कमी मिलने पर उसका सुधार किया जा सके।



No comments:

Post a Comment