Thursday, December 30, 2010

दिमाग में छिपा होता है राजनीति का कीड़ा !


व्यक्ति किस दल के विचारों से सरोकार रखता है इसका पता उसके ब्रेन स्कैनिंग से मालूम हो सकेगा

लदंन। कोई दक्षिणपंथी होता है तो वामपंथी। कोई कट्टर होता है तो कोई उदारवादी। लेकिन क्या आपको मालूम है कि किसी पार्टी विशेष से जुड़ने में प्रमुख भूमिका कौन निभाता है? आश्यर्चजनक रूप से हमारे दिमाग का प्रमस्तिष्क खंड ही हमें किसी पार्टी विशेष की खूबियों के प्रति प्रभावित करता हैं। यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन द्वारा किए गए एक ताजा शोध में खुलासा किया गया है कि हमारी विशेष राजनीतिक रुचियां हमारे दिमाग की विशेष बनावट के कारण उत्पन्न होती है। यानी कि कौन व्यक्ति किस दल के प्रति सरोकार रखता यह उसके दिमाग की विशेष बनावट पर निर्भर करती है, जिसे स्कैनिंग मशीन के द्वारा आसानी से समझा जा सकता है। वैज्ञानिकों के एक दल ने करीब 90 छात्रों के दिमाग को स्कैन किया और पाया कि जिनकी प्रमस्तिष्क खंड की मोटाई कम थी (भावना के साथ जुड़े मस्तिष्क का एक अह्म हिस्सा) वह प्राय: दक्षिणपंथी होते हैं और जिनकी मस्तिष्क के मध्य में अवस्थित सिंगुलेट खंड (निर्णय लेने व पूर्वानुमान के साथ जुड़ा क्षेत्र) की संरचना मोटी होती है वह प्राय: वामपंथी एटीटूट वाले होते हैं। यूसीएल इंस्टीट्यूट ऑफ कागनीटिव न्यूरोसाइंस के निदेशक गेरियंट रीस ने बताया कि शोध में मिले तथ्य को देख वे हैरान रह गए। हालांकि उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में अधिक कुछ नहीं कहा जा सकता है कि स्कैनिंग के जरिए किसी के बारें में भविष्यवाणी की जा सकेगी अथवा नहीं, पर साइंटिफिक परीक्षण सुझाते हैं कि इनका एक दूसरे से गहरा संबंध हो सकता है।


No comments:

Post a Comment