Monday, March 7, 2011

जीन तय करते हैं दिमाग तेज होगा या मंद


आपका मस्तिष्क कितनी अच्छी तरह काम करता है वह बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि आपके परिवार की अनुवांशिक संरचना कैसी है। मेलबर्न विश्वविद्यालय की अगुवाई में वैज्ञानिकों के अंतरराष्ट्रीय दल ने अपने अध्ययन के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला है। दल ने अध्ययन के दौरान पाया कि हर व्यक्ति के मस्तिष्क की प्रभावक्षमता उसकी संरचना पर आधारित होती है। जनरल ऑफ न्यूरोसाइंस में यह अध्ययन प्रकाशित हुआ है। अध्ययन के प्रमुख लेखक डॉ. एलेक्स फोर्निटो ने कहा कि इस निष्कर्ष का इस समझ पर गहरा असर पड़ेगा कि क्यों कुछ लोग अन्य की तुलना में कुछ खास काम करने में ज्यादा समर्थ होते हैं। इसके अलावा यह समझने में भी मदद मिलेगी कि मानसिक और कुछ न्यूरोलॉजिकल बीमारियों का अनुवांशिक आधार क्या है। उन्होंने कहा कि सालों से वैज्ञानिकों के लिए यह बात रहस्य बनी हुई है कि कैसे मस्तिष्क का नेटवर्क इतना व्यवस्थित बना। मस्तिष्क खरबों तंतुओं द्वारा आपस में जुड़ीं अरबों तंत्रिकीय कोशिकाओं का एक असाधारण जटिल जाल है। शोधकर्ताओं के अनुसार इस अध्ययन से यह पता करने में मदद मिलेगी कि कौन सा ऐसा खास जीन है जो संज्ञानात्मक क्षमताओं की विभिन्नताओं और सीजोफ्रेनिया व अल्जाइमर जैसे मानसिक रोगों के जोखिम को समझने में महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यद्यपि जीन मस्तिष्क के कार्यो में मुख्य भूमिका अदा करते हैं मगर मानसिक बीमारियों और अन्य दिमागी विकारों के मामलों में जब चीजें गलत जा रही हों तो माहौल और अन्य कारक भी अपना योगदान देते हैं। क्वींसलैंड, कैंब्रिज और यूके विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिकों के दल ने 38 समान और 26 असमान जुड़वाओं के मस्तिष्क के स्कैन की तुलना की।


No comments:

Post a Comment