Wednesday, February 23, 2011

सोलर तूफान ला सकता है कट्रीना का कोप


सूर्य अपनी सबसे सक्रिय अवस्था में प्रवेश करने वाला है। ऐसा होते ही धरती पर सोलर तूफान आएगा, भयंकर तबाही मचेगी। ग्लोबल कट्रीना तूफान पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लेगा। खगोल विज्ञानियों ने सम्पूर्ण मानवजाति के लिए यह चेतावनी जारी की है। उनकी मानें तो पूरी दूनिया पर अंतरिक्ष तूफान का खतरा मंडरा रहा है। जो कि सभी उपग्रहों को नष्ट कर पूरी संचार व्यवस्था को ठप कर देगा, धरती पर अंधेरा छा जाएगा। अरबों पौंड के नुकसान की आशंका जताई गई है। ब्रिटिश अखबार डेली मेल के अनुसार, सूर्य में हो रहे शक्तिशाली विस्फोट के चलते धरती पर पहुंचने वाले खतरनाक विकरण और आवेशित कण समूची संचार व्यवस्था, हवाई यातायात को तबाह कर देंगे। इस तबाही का असर कई महीनों रहेगा। वैज्ञानिकों का कहना है कि सूर्य अपने 11 साल के प्राकृतिक चक्र की सबसे सक्रिय अवस्था में कदम रखने वाला है और यह अवस्था 2013 तक आने की आशंका है। अंतरिक्ष विज्ञानियों ने वाशिंगटन में अमेरिकन एसोसिएशन फॉर द एडवांसमेंट ऑफ साइंस की सालाना बैठक में इस विषय पर विस्तृत चर्चा की है।
ऐसा हुआ है पहले भी : 1972 में भी सोलर तूफान आया था। जिसने अमेरिका के इलिनॉयस में टेलीफोन संचार व्यवस्था में गड़बड़ी पैदा की थी। कनाडा के क्यूबेक में 1989 में इस वजह से पूरे शहर की बिजली गुल हो गई थी। इन दोनों ही घटनाओं का असर सीमित स्थान पर दिखा था। मगर 2013 में आने वाले सोलर तूफान पूरी दुनिया को चपेट में ले सकता है।


No comments:

Post a Comment