Thursday, February 3, 2011

दूर से ही बम को सूंघ लेगा एअर लेजर तकनीक


वैज्ञानिकों ने एक नई लेजर सेंसिंग तकनीक विकसित करने में सफलता पाई है जिससे अब विस्फोटकों की पहचान दूर से ही की जा सकेगी। इस नई लेजर सेंसिंग तकनीक से छिपा कर रखे गए विस्फोटकों की तलाश जान को जोखिम में डाले बिना ही की जा सकेगी। प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में मैकेनिकल और एअरोस्पेस इंजनियरिंग के प्रो.रिचर्ड माइल्स ने बताया कि इस नई तकनीक की मदद से हवा में ही एक लेजर स्पंदन भेजा व वापस पाया जा सकेगा। लेजर के किरण पुंज विस्फोटकों के अणुओं से प्रतिक्रिया करते हैं और उनके फिंगर प्रिंट ले लेते हैं। इससे छिपे विस्फोटकों की खोज सरलता से हो सकेगी। जर्नल साइंस रिपोर्ट के मुताबिक यह नई एअर लेजर तकनीक पुराने रिमोट मेजरमेंट आधारित तकनीक से अधिक ताकतवर औजार साबित होगी। प्रो. माइल्स प्रिंसटन और टैक्सास यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित इस शोध के शीर्ष शोधकर्ता थे।



No comments:

Post a Comment