Saturday, January 8, 2011

पारदर्शी सीमेंट से बनी दीवारें करेंगी कमरों को रोशन

इटली के वास्तुकारों ने एक ऐसे पारदर्शी सीमेंट का निर्माण किया है, जिससे निर्मित दीवारों से होकर सूर्य की किरणें आसानी से कमरे में आ सकेंगी। इसके इस्तेमाल से कमरे में ट्यूब लाइट को लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस सीमेंट से बनी दीवारें शीशे की खिड़की की तरह नजर आएंगी। इटालसीमेंटी ग्रुप के वास्तुकारों द्वारा बनाए गए इस सीमेंट को आइ-लाइट नाम दिया गया है। यह दूर से सामान्य कंक्रीट जैसा ही दिखता है। वास्तुकारों ने इस सीमेंट का इस्तेमाल केवल एक बार शंघाई में पिछले वर्ष आयोजित प्रदर्शनी में किया था। इस सीमेंट से बिजली की बचत हो सकती है क्योंकि इसके प्रयोग से दिन में बल्ब से रोशनी की जरूरत नहीं होगी। पूर्व में भी ऑप्टिकल फाइबर केबल से इस प्रकार के सीमेंट बनाए जाने का प्रयास किया गया है। परंतु इटालसीमेंटीका दावा है कि यह उससे बेहतर है। इटालसीमेंटी ग्रुप के निदेशक बोरगारेलो का कहना है प्लास्टिक रेजीन से बनाया गया यह पारदर्शी सीमेंट आप्टिकल फाइबर केबल से बनाए गए सीमेंट की तुलना में बहुत सस्ता है। इसमें प्रकाश को पकड़ने की क्षमता भी अधिक है क्योंकि रेजीन में ऑप्टिकल फाइबर की तुलना में दृश्यता संबंधी भाग विस्तृत होता है।

No comments:

Post a Comment