Sunday, January 16, 2011

इलेक्ट्रिक शूज दौड़ेंगे 24 किमी प्रति घंटा

हेनान प्रांत के झाओ ज्यूक्विन नामक एक चीनी नागरिक ने ऐसे इलेक्ट्रिक शूज निर्मित किए हैं जिन्हें पहनकर आप एक बार में 160 किमी तक सफर तय कर सकते हैं। बैटरी से चालित ये शूज स्केट्स की तरह हैं, जिसमें हेडलाइट के अलावा इंडीकेटर, ब्रेक्स व बे्रक लाइट जैसे सभी फीचर मौजूद हैं और शूज पर लगे हैंडल की मदद से आप इसे जिस दिशा में मोड़ना चाहेंगे, उस ओर आसानी से मोड़ सकेंगे। इन शूज को पहनने केबाद चलने की जहमत भी नहीं उठानी होगी, क्योंकि एक इशारे पर शूज आपको जहां चाहेंगे, ले जाऐंगे। इस शूज को 24 किमी प्रति घंटे तक की गति से दौड़ाया जा सकेगा। इन जूते विशेष तौर पर ग्रामीण इलाकों के बच्चों के लिए बनाए गए हैं, क्योंकि बच्चों को स्कूल जाने के लिए कई मील पैदल चलना पड़ता है। इस शूज को तैयार करने में करीब 4 वर्ष लगे।

No comments:

Post a Comment